जनगणना को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानिए क्या है केंद्र सरकार की तैयारी?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Census Of India: भारत में होने वाली जनगणना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले साल यानी 2025 में आम जनगणना की शुरुआत हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि ये जनगणना एक साल में पूरी होगी. इसके बाद प्रत्येक 10 साल में जनगणना होगी.

इससे पहले भी हर दस सालों में जनगणना होती आई है. साल 2021 में पिछली जनगणना होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये नहीं हो सकी. उसके पहले  1991, 2001, 2011 में जनगणना कराई गई थी.

एक समाचार वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार देश में होने वाली जनगणना की साइकल कोविड महामारी के कारण गड़बड़ हो गई. कोरोना महामारी के कारण जनगणना को टालना पड़ा था. इस वजह से अब जनगणना का चक्र भी बदल गया है. अब जनगणना साल 2025 में होगी. इसके बाद साल 2035, 2045 और फिर 2055 में होगी. ऐसे ही क्रम चलता रहेगा.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार की जनगणना में लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वो किस संप्रदाय को मानते हैं. इससे पहले की सभी जनगणनाओं में पूछा जाता रहा है कि वे किस धर्म को मानते हैं और किस वर्ग में आते हैं. कहा जा रहा है कि धर्म, वर्ग के साथ संप्रदाय के आधार पर भी जनगणना की मांग पर सरकार विचार कर रही है.

Latest News

रोजगार के अवसरों में वृद्धि, सितंबर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े 18.8 लाख सदस्य

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सितंबर में 18.81...

More Articles Like This