केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में किया फेरबदल, अरुणीश चावला बने रेवेन्यू सेक्रेटरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IAS Arunish Chawla: 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने नए रेवेन्‍यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है. आईएएस अरुणीश चावला को राजस्‍व विभाग का सचिव बनाया गया है. बता दें कि बुधवार को सरकार ने सात वरिष्‍ठ सचिवों का ट्रांसफर किया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारियोंके ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है.

इनकी लेंगे जगह   

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1992 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी अरुणीश चावला फार्मास्यूटिकल्स सचिव के पद पर तैनात थे. चावला संजय मल्होत्रा की जगह लेंगे, जिन्हें हाल में आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है. अरुणीश चावला ने केंद्र में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम नहीं किया है, लेकिन वे एक्सपेंडीचर डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी रहे हैं. नियमित नियुक्ति तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

यहां कर चुके हैं काम

लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से डॉक्टरेट अरुणीश चावला ने वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास में मिनिस्टर (इकनॉमिक्स) रहें हैं. इसके अलावा चावला आईएमएफ में सीनियर इकनॉमिस्ट के तौर पर दो साल काम किए हैं. केंद्रीय बजट में अब करीब 5 हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में उन्हें इंडस्ट्री की डिमांड को संतुलित करने के लिए काम करना होगा और यह भी सुनिश्‍चित करना होगा कि सरकारी राजस्‍व मजबूत बना रहे.

किसको क्या जिम्मेदारी मिली

बता दें कि सरकार ने बुधवार को सात नए सचिवों के नाम घोषित किए. रेवेन्यू डिपार्टमेंट का नेतृत्व अरुणीश चावला को, जबकि मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी अब केंद्र में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख बने हैं. रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कपड़ा मंत्रालय की सचिव शाह केरल कैडर की 1991 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. उनकी जगह मध्य प्रदेश की उनकी जूनियर नीलम शमी राव नियुक्त होंगी. नीलम अभी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव हैं.

आधार बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ अमित अग्रवाल को फार्मास्यूटिकल्स सचिव नियुक्‍त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राव की जगह महाराष्ट्र के संजय सेठी को नियुक्त किया है. 1993 बैच की हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का महानिदेशक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :- EPFO Payroll Data: अक्टूबर में ईपीएफओ से जुड़े 13.41 लाख नए सदस्‍य, सरकार ने रोजगार बढ़ने का किया दावा

 

Latest News

रूस: ISIS आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने किया ढेर

Russia: रूस में सुरक्षाबलों ने आईएसआईएस की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. ISIS के आतंकियों ने मॉस्को...

More Articles Like This