आद्य गुरु शंकराचार्य जी की पावन तपस्थली ज्योतिर्मठ के दिव्य धाम श्री नृसिंह-भगवान मंदिर के पावन-पवित्र प्रांगण परिसर में संत श्री रामानंद दास जी महाराज (भगवताचार्य श्री अयोध्या धाम, श्रीराम मंदिर) के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है.
नौ दिवसीय राम कथा के 5वें दिन चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) भी पहुंचे और राम कथा सुनी. राम कथा के बाद DM संदीप तिवारी से मंदिर और ज्योतिर्मठ, जोशीमठ में खुलेआम बिक रहे मांस-मदिरा के दुकानों को हमेशा के लिए बंद कराने को लेकर बातचीत भी हुई.
आद्य गुरु शंकराचार्य जी की पावन तपस्थली ज्योतिर्मठ के दिव्य धाम श्री नृसिंह-भगवान मंदिर के पावन-पवित्र प्रांगण परिसर में संत श्री रामानंद दास जी महाराज (भगवताचार्य श्री अयोध्या धाम, श्रीराम मंदिर) के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. pic.twitter.com/rydsiuj5Fy
— The Printlines (@TPrintlines) September 9, 2024