चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- ‘जिन्होंने सत्ता के लिए हिंदुत्ववादी विचारों को छोड़ दिया…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra: “जिन्होंने सत्ता के लिए हिंदुत्व का साथ छोड़ दिया और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया, वे उद्धव ठाकरे आज हिंदुओं की रक्षा की बात कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे, आपका हिंदू प्रेम कितना दिखावटी था, यह जनता ने आपकी ढाई साल की सत्ता के दौरान देखा. पालघर में साधुओं की हत्या और आपकी हिंदू विरोधी भूमिका महाराष्ट्र ने देखी.” उक्‍त बातें महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कही.

‘सीएए पर साधी चुप्पी’

बावनकुले ने कहा, “बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में भाजपा खड़ी है. इसी के लिए केंद्र सरकार ने ‘नागरिकता संशोधन विधेयक’ पारित किया. लेकिन उस समय आपने कांग्रेस के डर से राज्यसभा में चुप्पी साध ली. बीजेपी के लिए हिंदुत्व कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि हमारी आस्था, प्राण और जीवन है.” उन्‍होंने कहा, “जिन्होंने सत्ता के लिए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के प्रखर हिंदुत्ववादी विचारों को छोड़ दिया, वे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियांक खरगे द्वारा वीर सावरकर पर की गई आलोचना और कर्नाटक विधानसभा से सावरकर की तस्वीर हटाने पर भी चुप रहे.”

‘पीएम मोदी के बारे में बोलने का अधिकार नहीं’

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा, “इसी से आपकी तथाकथित हिंदुत्व निष्ठा का पता चलता है. आपको विश्वगुरु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है, और न ही आपकी ऐसी कोई क्षमता है.”

बता दें, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. तंज कसते हुए उन्होंने कहा] पीएम मोदी से मेरी गुजारिश है कि उन्होंने एक फोन पर यूक्रेन और रूस का युद्ध रुकवा दिया था तो अब बांग्लादेश पर भी थोड़ा ध्यान दे दें.

More Articles Like This

Exit mobile version