गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड कंपनी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chemical Plant: गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में शनिवार की रात जहरीली गैस का रिसाव होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. इस मामले केा लेकर दहेज थाने के निरीक्षक बी.एम. पाटीदार ने बताया कि 28 दिसंबर की देर रात करीब ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ (जीएफएल) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए.

उन्‍होंने बताया कि गैस लीक के चपेट में आए सभी कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की रविवार की भोर में ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया.

भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीएफएल कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई. ऐसे में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

कंपनी के उपमहाप्रबंधक ने की मुआवजें की घोषणा

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार (गुजरात), मुद्रिका यादव (झारखंड), सुशीत प्रसाद और महेश नंदलाल (दोनों उत्तर प्रदेश से) के रूप में हुई है. वहीं, दहेज स्थित जीएफएल के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने बताया कि वे मामले की जांच करेंगे और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

जांच में अधिकारियों की सहयोग करेगी कंपनी

उपमहाप्रबंधक ने कहा कि कंपनी में हुए इस हादसे कंपनी और प्रबंधन दुखी हैं. हमने अधिकारियों के साथ सहयोग करने का वादा किया है. साथ ही इस मामले की हम जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. जबकि भरूच की उपमंडल मजिस्ट्रेट मनीषा मनानी ने भी इस मामले में छानबीन किए जाने की बात कही है.

इसे भी पढें:-दक्षिण कोरिया विमान हादसे पर भारत ने जताया दुख, कोरियाई सरकार और जनता के साथ दिखाई एकजुटता

 

Latest News

देश की ऊर्जा खपत में वृद्धि जारी, पेट्रोल खपत 8% बढ़ोतरी के साथ 36,137 टन पहुंचा

2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य के बीच देश की ऊर्जा खपत में वृद्धि जारी है. 2024 में...

More Articles Like This