दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर दौड़ी ट्रेन, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. जिसका वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने शेयर किया. बता दें कि देश की सबसे अहम रेल प्रोजेक्ट उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) को लेकर काम चल रहा है. विश्‍व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज कश्‍मीर में बन चुका है. इस बीच भारतीय रेल ने संगलदान से रियासी तक इलेक्ट्रिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसमें चिनाब नदी पर बने विश्‍व के सबसे ऊंचे स्टील आर्च रेल ब्रिज को पार करना भी शामिल है.

रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “पहली ट्रायल ट्रेन संगलदान से रियासी तक सफलतापूर्वक चली है, इसमें चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल है. यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं, केवल सुरंग संख्या एक आंशिक रूप से अपूर्ण है.”

जल्‍द पूरा होगा USBRL प्रोजेक्ट

जल्‍द ही जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना यह रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. इसकी ऊंचाई एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक है. वहीं इस साल के अंत तक उधमपुरा श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट को पूरा होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन 20 फरवरी, 2024 को पीएम मोदी ने किया था.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन के सफल परीक्षण के बाद संगलदान और रियासी के बीच उद्घाटन ट्रेन 30 जून को चलने की उम्‍मीद है. पिछले महीने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं का आकलन करने के लिए चिनाब पुल और बक्कल-दुग्गर-सावलकोट-संगलदान खंड का जायजा लिया था.

ये भी पढ़ें :- Ecuador landslide: लगातार बारिश से इक्वाडोर में भूस्खलन, 6 लोगों की गई जान; कई लापता

 

More Articles Like This

Exit mobile version