Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न, सुबह में घाटों पर उमड़े लोग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सूर्य उपासना का पर्व चार दिवसीय छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते ही संपन्न हो गया। नदियों, तालाबों पर बने घाट पर जाकर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य यानी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का अपना निर्जला उपवास का पारण किया। सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें, उदीयमान सूर्य देने के पीछे पौराणिक मान्यताएं हैं। मान्यताओं के अनुसार, सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्य की प्राप्ति, सौभाग्य और संतान के लिए रखा जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार, राजा प्रियव्रत ने भी छठ व्रत रखा था। उन्हें कुष्ट रोग हो गया था।इस रोग से मुक्ति के लिए भगवान भास्कर ने भी छठ व्रत किया था।
छठ पूजा के अवसर पर नोएडा में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिला।
छठ पूजा के अवसर पर कर्नाटक के बेंगलुरु में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

रांची में छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

पटना में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

भुवनेश्वर में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया।

चेन्नई के मरीना बीच पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया।

गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित छठ घाट पर बने सरोवर में खड़े होकर भक्तों ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया।
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This