Chhatrapati Shivaji Birth Anniversary: आज 19 फरवरी को देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji) की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले वीर सपूत शिवाजी को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी न्यायप्रियता और समर्पण को याद किया है.
पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने लिखा- “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज्य की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं.”
I pay homage to Chhatrapati Shivaji Maharaj on his Jayanti.
His valour and visionary leadership laid the foundation for Swarajya, inspiring generations to uphold the values of courage and justice. He inspires us in building a strong, self-reliant and prosperous India. pic.twitter.com/Cw11xeoKF1
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2025
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “भारत की आस्था और अस्मिता के रक्षक, ‘हिंदवी स्वराज’ के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका त्यागमय जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया नमन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. उनके बेजोड़ साहस, न्याय के प्रति समर्पण और जन कल्याण के प्रति अडिग प्रतिबद्धता आज भी हम सभी को प्रेरित करती है. शिवाजी महाराज की निस्वार्थ सेवा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्धि और शांति की राह प्रशस्त करेगी.”
I bow to Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti on his Jayanti. His unmatched courage, commitment to justice and unwavering dedication to the welfare of the people continue to inspire us.
Shivaji Maharaj’s legacy of selfless service, integrity and resilience will pave the way for…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 19, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हिंदवी स्वराज्य का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जीवन नीति, कर्त्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था. कट्टरपंथी आक्रांताओं के विरुद्ध जीवनपर्यंत संघर्ष कर सनातन स्वाभिमान के धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे. शिव जयंती के अवसर पर अद्वितीय साहस के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज जी को कोटिशः नमन.”
‘हिंदवी स्वराज्य’ का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जीवन नीति, कर्त्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था। कट्टरपंथी आक्रांताओं के विरुद्ध जीवनपर्यंत संघर्ष कर सनातन स्वाभिमान के धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे।… pic.twitter.com/tYS9vknrCf
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2025
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने अर्पित की श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “आइए शिवनेरी चलें और हमारे श्री छत्रपति शिवाजी के दर्शन करें! श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवनेरी किला, ताल. जुन्नार, जिला. आइए पुणे में शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें!!!”