Chhatrapati Shivaji: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती, PM मोदी, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhatrapati Shivaji Birth Anniversary: आज 19 फरवरी को देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji) की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले वीर सपूत शिवाजी को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी न्यायप्रियता और समर्पण को याद किया है.

पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने लिखा- “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज्य की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं.”

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “भारत की आस्था और अस्मिता के रक्षक, ‘हिंदवी स्वराज’ के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका त्यागमय जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया नमन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. उनके बेजोड़ साहस, न्याय के प्रति समर्पण और जन कल्याण के प्रति अडिग प्रतिबद्धता आज भी हम सभी को प्रेरित करती है. शिवाजी महाराज की निस्वार्थ सेवा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्धि और शांति की राह प्रशस्त करेगी.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हिंदवी स्वराज्य का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जीवन नीति, कर्त्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था. कट्टरपंथी आक्रांताओं के विरुद्ध जीवनपर्यंत संघर्ष कर सनातन स्वाभिमान के धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे. शिव जयंती के अवसर पर अद्वितीय साहस के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज जी को कोटिशः नमन.”

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “आइए शिवनेरी चलें और हमारे श्री छत्रपति शिवाजी के दर्शन करें! श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवनेरी किला, ताल. जुन्नार, जिला. आइए पुणे में शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें!!!”

ये भी पढ़ें- PM Modi Bageshwar Dham visit: बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This

Exit mobile version