Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये ब्लास्ट जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच हुआ है. जवानों के मूवमेंट के दौरान नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट से इलाके में सनसनी फैल गई है. नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर धमाका किया. ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हैं. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है.
आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आये कोबरा वाहिनी के जवान
पुलिस ने बताया कि आज यानी रविवार को थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से सीआरपीएफ के 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी की मूवमेंट ट्रक एवं मोटरसाइकिल से कैंप टेकलगुडे़म की ओर हो रही थी. कैंप सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया था. मूवमेंट के दौरान करीब दोपहर तीन बजे 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें चालक और सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए.
पूरे इलाके की घेराबंदी
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटनास्थल से निकाला जा रहा है. वहीं घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी चिकित्सा चल रही है. दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. नक्सलियों की तलाश जारी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- खुद को पुनर्स्थापित करने में लगा हमास, 18 साल के युवाओं की शुरू कर दी भर्ती