Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 20 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र में यह सफलता हासिल हुई है. यहां हमारी टीम ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग कार्रवाई के दौरान की गई है.
टेकमेटला गांव के जंगल से 7 गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते मंगलवार के दिन उसूर थाना से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन को गश्त के लिए रवाना किया गया था. इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को टेकमेटला गांव के जंगल से पकड़ा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास कार्डेक्स वायर, टिफिन बम, बिजली का तार और अन्य सामान बरामद किया गया है.
बेलचर गांव के जंगल से 6 पकड़े गए
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरीके से जिले के जांगला थाना से जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के ज्वाइंट टीम बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर गश्त के लिए गई थी और इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगल से 6 और नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन सभी नक्सलियों के पास टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान मिले.
कांदाकरका के जंगल से 9 नक्सली धरे गए
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने कांदकारका के जंगल से 9 नक्सलियों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि ऐसे ही नेलसनार थाना से भी एक टीम को कांदाकरका गांव की ओर भेजा गया, जहां से ये नक्सली पकड़े गए. इन नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद हुए है. अधिकारी ने आगे बताया कि अभी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा जारी है.
ये भी पढ़ें :- Bhilwara: कार से टक्कर के बाद आग का गोला बनी वैन, चालक की जिंदा जलकर मौत