Easemytrip से जुड़ा छत्तीसगढ़ का जशपुर पर्यटन वेबसाइट, बोले CM विष्णु देव साय- प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का नाम  www.easemytrip.com में शामिल हो गया है. जशपुर पहला जिला बन गया है. पर्यटक अब जशपुर पर्यटन स्थल की संपूर्ण जानकारी इस वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैे. सीएम विष्णु देव साय ने रविवार को खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, वैश्विक पर्यटन नक्शे में जशपुर जिले का शामिल होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.
वेबसाइट के फाउंडर निशांत पिट्टी ने भी की तारीफ
वहीं, इजमाइट्रिप वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने सीएम विष्णु देव साय के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, हम जशपुर का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. जशपुर की हरी-भरी घाटियां और प्राकृतिक सुंदरता का जश्न मनाना जरूरी है. हमें इस छिपे हुए रत्न को देश भर के पर्यटन प्रेमियों के करीब लाने पर गर्व है.
इजमाइट्रिप भारत के अनदेखे खजानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध पर्यटन क्षमता को वैश्विक मानचित्र पर चमकाने की दिशा में एक कदम आगे है. इस पहल में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी. जशपुर की कई यादगार यात्राओं के लिए शुभकामनाएं.
Latest News

सीमा का गीत’- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

रोया सदात की साहसिक फिल्म ' सीमा का गीत ' तालिबानी शासन से पहले के अफगानिस्तान (1972) से शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version