Meerut News: यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम कॉलोनी निवासी धन्नू के बेटे दुष्यंत पर घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने हमला कर दिया था. परिजनों ने उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए. जिसके चलते कुछ दिन बाद दुष्यंत की हालत बिगड़ने लगी और उसने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के सूर्यापुरम कॉलोनी की है. जहां रक्षाबंधन के दिन कॉलोनी में आवारा कुत्ते ने 11 वर्षीय दुष्यंत को काटा था. परिजनों ने उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगवा दिया था. लेकिन एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए. कुछ ही दिन बाद कुत्ते की मौत हो गई थी. वहीं, बाद में दुष्यंत की हालत भी खराब होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स के चिकित्सकों ने भी जवाब दे दिया.
जिसके बाद परिजन घर लेकर आए. दुष्यंत की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था. बीते दो दिनों से वह कुछ खा भी नहीं रहा था. दुष्यंत की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बता दें कि रविवार रात दुष्यंत ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. जिसके बाद सोमवार सुबह परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
कुत्ता काटने पर तुरंत लगवाएं एंटी रेबीज इंजेक्शन
बता दें कि आवारा कुत्ता हो या पालतू, काटने के बाद बिना देरी किए पीड़ित को एंटी रेबीज इंजेक्शन अवश्य लगवाएं. अगर कुत्ता काटने के बाद सबसे पहले जख्म को साबुन से धोएं. साथ ही 24 घंटे के भीतर टिटनस व एंटी रेबीज इंजेक्शन की पहली डोज लगवाएं. वहीं, यदि कुत्ते ने कई जगह और गर्दन के ऊपर के हिस्से में काटा है तो एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन लगवाएं.
ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची के शरीर पर खुद से लिख जाते हैं ‘राम’ और ‘राधे’ नाम के शब्द, डॉक्टर भी हैरान