HMPV First Case in India: चीन में तबाही मचाने वाले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) ने अब भारत में दस्तक दे दी है. बेंगलुरु से इस खतरनाक वायरस का पहले केस सामने आया है. जानकारी के मुताबाकि, एक 8 महीने की बच्ची इस वायरस के संक्रमित है. ये मामला शहर के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में दर्ज किया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रयोगशाला में नमूने का परीक्षण नहीं किया है.
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक बैपटिस्ट हॉस्पिटल में 8 महीने के बच्ची इस खतरनाक वायरस से संक्रमित है. लैब में हुई जांच में वायरस की पुष्टि की गई है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है.
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस
बता दें कि HMPV एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंधित है. साल 2001 में डच रिसचर्स ने इसकी खोज की थी. ये वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है. ये सर्दियों में अपना प्रकोप तेजी से बढ़ाने लगता है. इस वायरस के मुख्य टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. वायरस का खतरा देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.
क्या हैं एचएमपीवी वायरस के लक्षण
- बुखार
- खांसी और सांस लेने में दिक्कत
- गले में खराश
- सिरदर्द
- ठंड लगना
ऐसे करें बचाव
- मास्क का उपयोग करें
- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें
- हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं
- छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें
- हाथों को सैनिटाइज जरूर करें