HMPV Virus India: चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) अब भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. बीते दिन इस खतरनाक वायरस का पहले केस बेंगलुरु से सामने आया है. जानकारी के मुताबाकि, एक 8 महीने की बच्ची इस वायरस के संक्रमित है. ये मामला शहर के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में दर्ज किया गया है. वहीं, इस वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक 7 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं.
नागपुर में दो लोग संक्रमित
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक देश में 7 लोग इस वायरस से संक्रिमत हो चुके हैं. पहला केस बेंगलुरु से सामने आया. वहीं, नागपुर और तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में एक मामला दर्ज किया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि मामलों के बढ़ने से कोविड जैसी स्थिति नहीं बनेगी.
2001 में पहली बार पहचाना गया था ये वायरस
बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि एचएमपीवी वायरस नया नहीं है और इसके बारे में कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह वायरस 2001 में पहली बार पहचाना गया था और तब से यह पूरी दुनिया में फैल रहा है. जेपी नड्डा ने कहा कि एचएमपीवी वायरस श्वसन के माध्यम से हवा के द्वारा फैलता है और यह सभी आयु समूहों के लोगों को प्रभावित कर सकता है. विशेष रूप से सर्दी और बसंत ऋतु में इसका प्रसार ज्यादा देखा जाता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि हाल के दिनों में चीन में एचएमपीवी के मामलों में वृद्धि की खबरें आई हैं. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी इस पर ध्यान दे रहा है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट साझा करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में किसी सामान्य श्वसन वायरल संक्रमणों में कोई विशेष वृद्धि नहीं देखी गई है.
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस
एचएमपीवी एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंधित है. साल 2001 में डच रिसचर्स ने इसकी खोज की थी. ये वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है. ये सर्दियों में अपना प्रकोप तेजी से बढ़ाने लगता है. इस वायरस के मुख्य टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. वायरस का खतरा देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.
क्या हैं एचएमपीवी के लक्षण
- बुखार
- खांसी और सांस लेने में दिक्कत
- गले में खराश
- सिरदर्द
- ठंड लगना
ऐसे करें बचाव
- मास्क का उपयोग करें
- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें
- हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं
- छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें
- हाथों को सैनिटाइज जरूर करें