भारतीय विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया फोन, इस मुद्दे पर की बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chinmoy Krishna Das arrest: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भंड़की हुई है. वहां हाल ही में इस्‍कॉन के प्रमुख चिन्मय दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है, इस दौरान कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी बीच भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त से फोन पर बात की, वहीं, जल्‍द ही वो उच्चायुक्त से मुलाकात भी करेंगे.

बीजेपी नेताओं ने किया प्रर्दशन

बांग्लादेश की स्थिति में भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा का बांग्लादेशी अधिकारी से बात करने से ये जाहिर होता है कि भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सख्त खिलाफ है. वहीं, इसके खिलाफ कोलकता में आज बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया. साथ ही उन्‍होंने चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की.

इस्‍कॉन ने भारत सरकार से की ये मांग

दरअसल, बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और चटगांव में पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ‘ब्रह्मचारी’ की जमानत याचिका, स्थानीय अदालत ने मंगलवार को खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया, जिसपर भारत सरकार ने गहरी चिंता व्यक्त की. वहीं, इस्कॉन ने भी भारत सरकार से तत्काल कदम उठाने और बांग्लादेश सरकार से बात चिन्‍मय दास की रिहाई की अपील की है.

भारत सरकार ने दी प्रतिक्रिया

इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हम बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए गए कई हमलों के बाद हुआ.

बता दें कि बांग्‍लादेश में हिंया के दौरान अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी, तोड़फोड़, देवी-देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज किए है, जो एक गंभीर मुद्दा है.

इसे भी पढें:-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोरी हुआ ‘5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म’, आरोपी गिरफ्तार

 

More Articles Like This

Exit mobile version