Christmas 2024: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई, शेयर किया वीडियो

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas 2024: देशभर में आज (25 दिसंबर) को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है और यह दुनियाभर में प्रेम, शांति और एकता का संदेश देता है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा, “आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.’’

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं.” वहीं, उन्होंने सोमवार को नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भी हिस्सा लिया था. इस समारोह से जुड़ा एक वीडियो भी पीएम ने सांझा किया, जिसमें वे समारोह के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए संतों के विचारों का समर्थन करते नजर आए.

Latest News

ताइवान में टीपीपी के संस्थापक को वेन-जे पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, हो सकती है 28 साल से अधिक की सजा

Taiwan corruption: ताइवान में अभियोजकों ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार और ‘ताइवान पीपुल्स पार्टी’ के संस्थापक को वेन-जे...

More Articles Like This

Exit mobile version