‘IDF Student Ambassador Gratitude Honor’ से सम्मानित की गईं शास्त्रीय गायिका ऊर्जा अक्षरा, बोलीं- “ये अचीवमेंट सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि….”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई स्थित नेहरू विज्ञान केंद्र में इंडियन डेवेलपमेंट फाउंडेशन (Indian Development Foundation) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए किए गए तमाम जागरूकता कार्यों के लिए ऊर्जा अक्षरा को IDF Student Ambassador Gratitude Honor से सम्मानित किया गया. ऊर्जा अक्षरा ने हाइजीन को लेकर महिलाओं को जागरूक किया है. इस कार्यक्रम की थीम IDF Stem थी.

कार्यक्रम में ऊर्जा अक्षरा की मां डॉ. रचना भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा अक्षरा ने कहा, ये अचीवमेंट सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि हम सबका है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान प्रोजेक्ट डिग्निटी के लिए अपने गहरे जुनून को साझा किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अभियान शुरू किया, तो यह सिर्फ़ एक पहल नहीं थी – यह बदलाव को प्रेरित करने, उम्मीद जगाने और ज़रूरतमंदों को सम्मान प्रदान करने का एक साधन था.”

“मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि…”

ऊर्जा अक्षरा ने आगे कहा, “जिस चीज़ ने मुझे आगे बढ़ाया, वह सिर्फ़ बदलाव लाने का विचार नहीं था; यह किसी ऐसे व्यक्ति का विचार था, जो हमारे सामूहिक काम की वजह से कहीं नज़र आए और मूल्यवान महसूस करे. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि हर बार जब कोई हमारे काम में योगदान देता था, तो मुझे कैसा उत्साह और गर्मजोशी महसूस होती थी. यह जानते हुए कि हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं.”

सहानुभूति के महत्व पर ज़ोर देते हुए उर्जा अक्षरा ने कहा, “अक्सर उदासीनता से ग्रस्त दुनिया में, दयालुता क्रांतिकारी है. इसमें नकारात्मकता को खत्म करने और वास्तविक, ठोस बदलाव को प्रेरित करने की शक्ति है.” भारतीय विकास फाउंडेशन (आईडीएफ) के साथ अपनी यात्रा को लेकर कहा, “दयालुता केवल देने के बारे में नहीं है; यह इस बात को जानने में खुशी और संतुष्टि के बारे में है कि आपके कार्य, चाहे कितने भी छोटे क्यों न हों, किसी के जीवन में प्रभाव डाल सकते हैं और मानवता और जीवन में उनका विश्वास बहाल कर सकते हैं. आईडीएफ के साथ काम करने से मुझे एहसास हुआ कि बेहतर भविष्य की दिशा में काम करना और दूसरों की मदद करना धीरे-धीरे एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर रहा है जहां हर किसी को सम्मान के साथ जीने का मौका मिले.”

ऊर्जा अक्षरा ने आईडीएफ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की पहल से यह उम्मीद जगती है कि मानवता के सबसे अच्छे दिन हमारे पीछे नहीं, बल्कि आगे हैं.” उर्जा ने विंस्टन चर्चिल की पसंदीदा कहावत “हम जो पाते हैं, उससे जीवन जीते हैं; हम जो देते हैं, उससे जीवन बनाते हैं.” का जिक्र करते हुए अपना भाषण समाप्त किया.

उन्होंने IDF Student Ambassador Grattitude Honor से सम्मानित किए जाने पर आईडीएफ को धन्यवाद दिया. उर्जा ने कठिन समय में उनका साथ देने के लिए अपने माता-पिता और छोटे भाई को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

Latest News

Syria: महिला के साथ HTS लीडर की तस्वीर पर छिड़ा विवाद, जानें क्या हैं मामला

Syria Jolani Photo Controversy: सीरिया में असद सरकार का पतन कराने वाले HTS लीडर अबु मोहम्मद अल-जुलानी की एक महिला...

More Articles Like This

Exit mobile version