CM Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को देश के शीर्ष न्यायाल से तगड़ा झटका लगा है. देश की सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. इसके लिए अब अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी. दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल को पहले ईडी और बाद में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. ईडी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां से उनको अंतरिम बेल मिल गई है. हालांकि, सीबीआई की गिरफ्तारी के कारण सीएम केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी. इस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में CBI ने अपना जवाबी हलफनामा दाखिल किया. सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उनको बेल ना दी जाए. सुप्रीम कोर्ट मेंं सीबीआई ने आज एक मामले में जवाब दाखिल कर दिया और दूसरे मामले में जवाब दाखिल करने के लिए जवाब मांगा है. अब इस पूरे मामले की सुनवाई 5 सितंबर को होगी.
जानकारी दें कि अपने हलफनामें में सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया था. अपने एक जवाब में सीबीआई द्वारा कहा गया कि इस पूरे शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल ही किंगपिन हैं. सीबीआई का कहना है कि बिना आबकारी विभाग के मंत्री रहते हुए भी अरविंद केजरीवाल पूरे शराब घोटाले के वास्तुकार हैं. आगे सीबीआई की ओर से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें; Bangladesh: शेख हसीना की और बढ़ीं मुश्किले, बांग्लादेश सरकार ने पूर्व पीएम का पासपोर्ट किया रद्द