Delhi Liquor Policy Scam: शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आप कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश भेजा है. जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बैठक के दौरान सभी नेताओं से साझा किया. सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल से मंगलवार (9 अप्रैल) को जेल में मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंडेबकर जयंती को ‘संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाए.
जेल से केजरीवाल ने भेजा संदेश
जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने अपने आवास पर नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने सभी विधायकों और पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता की सेवा जारी रखें, जिससे किसी को कोई भी परेशानी न हो. इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंडेबकर की जयंती को ‘संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाए. सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, 14 अप्रैल को पूरे देश में AAP कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इक्ट्ठा होकर देश को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल तानाशाह सरकार के हर अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़े: ईद-उल-फितर: दिल से मिले दिल, भाईचारगी के रिश्ते में घुली सेवईं की मिठास