Rahul Gandhi के बयान पर CM देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर इलेक्शन कमीशन (Clection Commission) के डेटा पर सवाल खड़े किए. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने की सलाह देते हुए उनसे माफी की मांग की है.

देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी से की माफी की मांग

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी महाराष्ट्र का अपमान करने के बजाय आत्मचिंतन करें. आपने छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्माफुले और वीर सावरकर की भूमि महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है. आपने महाराष्ट्र के लोगों द्वारा एनडीए को दिए गए लोकतांत्रिक जनादेश पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाया है, क्योंकि आपकी पार्टी विधानसभा चुनाव हार गई थी.” सीएम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “आत्मनिरीक्षण करने के बजाय आप बदनामी में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र के लोग इसके लिए आपको माफ नहीं करेंगे. राहुल गांधी माफी मांगें.”

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “मैं इस सदन के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के बारे में कुछ आंकड़ों और जानकारी को लाना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच करीब 70 लाख नए मतदाता अचानक आ गए. हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदान केंद्रों की जानकारी दें, ताकि हम गणना कर सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी देगा.”

Latest News

सऊदी अरब में भारतीयों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि‍, 26 लाख कामगार चला रहे अपनी रोजी रोटी

Indians in Saudi Arabia: सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की संख्या लगातार बढोतरी हो रही है. साल 2023-24 के...

More Articles Like This

Exit mobile version