महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनसीपी (शपा) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की तारीफ किए जाने के बाद उन पर तंज कसा. शुक्रवार को उन्होंने एनसीपी नेता पर तंज कसते हुए कहा, पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की, यह देखने के बाद कि कैसे संगठन 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा फैलाए गए फर्जी नैरेटिव पर काबू पाने में कामयाब रहा.
देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, विपक्ष ने यह दावा किया था कि भाजपा संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने के लिए 400 सीटें जीतना चाहती है, लेकिन आरएसएस ने इस गलत धारणा को खत्म कर दिया. हालांकि, बाद में भाजपा नेताओं ने इस नैरेटिव के बारे में दावा किया कि इससे पार्टी को कड़ी चोट पहुंची.
बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं शरद पवार: देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, शरद पवार साहब बहुत बुद्धिमान हैं. उन्होंने निश्चित रूप से इस पहलू का अध्ययन किया होगा. उन्होंने महसूस किया कि यह (RSS) एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है. किसी भी प्रतियोगिता में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा होता है. फडणवीस ने आगे कहा, शायद इसलिए पवार ने आरएसएस की तारीफ की होगी.