Delhi Liquor Scam Case: कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मामाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. इसी के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत जाने की अनुमति के साथ सीएम केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में भारी बवाल, पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा और छोड़ा ढाका; पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी। pic.twitter.com/tg6YTOsj16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024
8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल
गौरतलब है कि 25 जुलाई को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई थी. वर्तमान में सीएम केजरीवाल ईडी और सीबीआई दोनों की हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मनी लॉड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मिल चुकी है.
आम आदमी पार्टी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में वह CBI द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देंगे और साथ ही जमानत के लिए अपील भी करेंगे।” https://t.co/AEFXRDW5By
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अदालत के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सुप्रीम कोर्ट में वह CBI द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देंगे और साथ ही जमानत के लिए अपील भी करेंगे.”
सीबीआई ने दाखिल किया आरोपपत्र
कुछ दिनों पहले आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ 200 पन्नों का व्यापक आरोपपत्र दाखिल किया था. सीबीआई ने इस पूरे मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है. अपने अंतिम आरोपपत्र में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के संरक्षक और व्यक्तिगत तौर पर आरोपित बनाया है.