Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने रविवार को ऐलान किया था कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. आज शाम 4.30 बजे उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया.
वहीं, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि आज सुबह हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. बता दें कि आप विधायक दिलीप पांडे ने एक प्रस्ताव रखा जिसमें कहा गया कि दिल्ली का सीएम कौन होगा, इसका आखिरी फैसला हम लोग अरविंद केजरीवाल पर छोड़ते हैं जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम को आगे रखा जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.
इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल सीधे अपने घर गए. उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. इसी के साथ उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. हालांकि, जिस दौरान केजरीवाल राजभवन पहुंचे थे, उस वक्त आतिशी भी उनके साथ मौजूद रहीं. माना जा रहा है कि आतिशी कल उप राज्यपाल के सामने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं.
AAP National convenor Arvind Kejriwal resigns as the Chief Minister of Delhi; tenders his resignation to Delhi LG Vinai Kumar Saxena.
Atishi to take over as next CM of Delhi. pic.twitter.com/hH6mpfegP6
— ANI (@ANI) September 17, 2024
इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब तक जनता उनको फिर से चुन कर मुख्यमंत्री नहीं बनाती और उनको ईमानदार नहीं मानती वह दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम
दरअसल, विधायक दल की बैठक से पहले ही 2 नाम सीएम पद की रेस में थे. पहला नाम आतिशी का था और दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था. बैठक से पहले ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया और साफ किया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का सीएम नहीं बनाएंगे. उन्होंने साफ कहा था कि सुनीता केजरीवाल सीएम बनने की इच्छुक नहीं हैं. वहीं, विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी.
बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल किसी ऐसे नेता को सीएम बनाना चाहते थे, जो सिस्टम और काम दोनों के बारे में बारीकी से जानता हो और उसे काम करने का अनुभव प्राप्त हो. इसी वजह से दिल्ली के पूर्व डिप्टी और सीनियर आप नेता मनीष सिसोदिया ने आतिशी के नाम पर जोर दिया था.