शीतकालीन चारधाम यात्रा का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, कहा- ‘कोई भी यात्रा तभी सफल होती है, जब…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू करने की घोषणा कर दी. सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे. सीएम ने अपने दौरे के दूसरे दिन उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए 12 महीने चलने वाली चारधाम यात्रा शुरू कराने की घोषणा की है.

ऊखीमठ से चारधाम यात्रा का ऐलान

रविवार को सीएम धामी ने विधिवत केदार बाबा के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ से चारधाम यात्रा का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में लंबे समय से चारधाम शीतकालीन यात्रा को लेकर आवाजें उठती रही हैं. शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू होने से उत्तराखंड में साल भर देश-विदेश से यात्री दर्शन के लिए आएंगे. इससे वहां के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को भी लाभ पहुंचेगा. इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, तीर्थ पुरोहित सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही.

अब 12 महीने तक हमारी यात्रा निरंतर चले

इस दौरान सीएम धामी ने कहा, “कोई भी यात्रा तभी सफल होती है, जब हमारे प्रयासों से उसका मार्ग सुगम हो और समय के साथ उसका आयोजन निरंतर चलता रहे. इसी तरह, अब 12 महीने तक हमारी यात्रा निरंतर चले, और हर महीने लोग यहां आते रहें, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. हम सभी को इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं, और एक तरह से इसकी शुरुआत हो चुकी है.
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे इस यात्रा को अनवरत जारी रखने का आशीर्वाद हमें दें.” उन्होंने कहा, “आने वाले समय में यह यात्रा निश्चित रूप से एक गेम चेंजर साबित होगी. साथ ही, हमारे अन्य धार्मिक स्थल जैसे कि गरीबीनारायण, कार्तिक स्वामी, और चारधाम आदि को भी हम एक मास्टर प्लान के तहत विकसित करेंगे. इन स्थानों के साथ-साथ पुरानी काशी, महाराज जी, देवरिया ताल जैसे अन्य स्थलों को भी हम विकास के तहत आगे बढ़ाएंगे.”

More Articles Like This

Exit mobile version