Maharashtra: शिवसेना नेता शाइना एनसी (Shaina NC) के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant) की अभद्र टिप्पणी की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने निंदा की है. उन्होंने कहा, ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. उन्होंने आगे कहा, अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वे उनका मुंह तोड़ देते. सीएम शिंदे ने एएनआई से बात करते हुए कहा, किसी महिला के बारे में बुरा बोलना बहुत निंदनीय है और इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है.
अगर बालासाहेब जीवित होते तो वे कड़ी निंदा करते
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, उनकी पार्टी बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की विचारधारा पर चलने का दावा करती है. लेकिन, अब उनके कार्यों से उनकी असली पहचान सामने आ गई है. अगर बालासाहेब जीवित होते तो वे कड़ी निंदा करते और उनका मुंह तोड़ देते. उनके कार्यों से उनका चरित्र उजागर होता है, एमवीए ने पहले गुवाहाटी में हमारी महिलाओं और बहनों को बदनाम किया. आने वाले चुनावों में महिलाएं निश्चित रूप से उन लोगों को सबक सिखाएंगी जो उनका अपमान करते हैं.
क्या है मामला?
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि हमारे यहां चुनाव में ‘आयातित माल’ नहीं चलता. असली माल चलता है. सांवत ने कहा था, उनकी हालत देखिए. वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं. यहां ‘इम्पोर्टेड माल’ काम नहीं करता, यहां केवल असली ‘माल’ ही चलता है.