Chhath 2023: सीएम योगी ने दी छठ महापर्व की बधाई, भोजपुरी में दिया ये खास संदेश

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम पूरे देश में है. बिहार यूपी ही नहीं ये त्योहार अब देश के विभिन्न कोने में मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए छठ महापर्व की शुभकमानाएं में लोगों को दी है.

सीएम योगी ने भोजपुरी में दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों शुभकामना देते हुए लिखा, “नमस्कार, लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता आ सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता, बहिनी अउर भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना. छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, आप सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा, जय जय छठी मइया!”

क्यों मनाया जाता है छठ का त्योहार
देश में आज छठ महापर्व का उत्साह शहर से लेकर गांव तक देखा जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, छठी मैया बच्चों को बीमारियों और समस्याओं से बचाती हैं और उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती हैं.

देवी प्रकृति के छठे रूप और भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है. यह दीपावली या तिहार के छह दिन बाद, हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत में कार्तिक (अक्टूबर-नवंबर) के चंद्र महीने के छठे दिन मनाया जाता है.

ये त्योहार चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी (व्रत) से परहेज करना, पानी में खड़ा होना और प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) चढ़ाना और डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देना शामिल है. कुछ भक्त नदी तट की ओर जाते समय साष्टांग मार्च भी करते हैं.

पर्यावरण-अनुकूल है ये त्योहार
पर्यावरणविदों का दावा है कि छठ का त्योहार दुनिया के सबसे पर्यावरण-अनुकूल धार्मिक त्योहारों में से एक है. सभी भक्त समान प्रसाद (धार्मिक भोजन) और प्रसाद तैयार करते हैं. यह त्यौहार नेपाल और भारतीय राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सबसे अधिक मनाया जाता है.

Also Read: Chhath Puja 2023 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजें भक्ति-भाव से भरे ये विशेष शुभकामना संदेश

Latest News

जम्मू कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत के खिलाफ उगला जहर, UN के प्रस्ताव की भी दिलायी याद

Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो...

More Articles Like This

Exit mobile version