दिवाली से पहले एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे CM Yogi, संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Adityanath Varanasi Visit: 27 अक्टूबर, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. दिवाली से पहले सीएम योगी ने संस्कृत के छात्रों को एक बड़ा तोहफा दिया है.

अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी सबसे पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत के छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में 586 लाख रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में ट्रांसफर की.

इस दौरान संस्कृत विश्वविद्यालय के 36 विद्यार्थी शामिल हुए. सीएम योगी ने 12 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की. इसके साथ ही सीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर और कोतवाल काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए.

इस दौरान सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते नजर आए.

इसके बाद सीएम योगी वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हरहुआ काजीसराय पहुंचकर 51 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हर हर महादेव और जय श्री राम जय घोष कर सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- ‘अपनी बातों को रखने में नहीं होना चाहिए डर’, ‘बज्म-ए-सहाफ़त’ उर्दू कॉन्क्लेव में बोलीं प्रियंका कक्कड़

More Articles Like This

Exit mobile version