UP CM Yogi Adityanath Help Wayanad landslide victims: केरल के वायनाड में पिछले 30 जुलाई को भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इस घटना के लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. भूस्खलन की इस घटना में 350 से अधिक लोगों की जान गई है. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए और लापता हुए हैं. इस प्राकृतिक घटना के बाद हजारों प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. पीड़ितों की मदद के लिए देश के तमाम जाने माने लोग सामने आए हैं, राजनेताओं के साथ फिल्मी जगत के लोगों ने भी पीड़ितों की मदद की है.
अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों की पुनर्वास सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये भेजे हैं. इसकों लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम योगी को धन्यवाद कहा है.
राज्यपाल ने कही यह बात
बता दें कि एक पत्र जारी कर के केरल के राज्यपाल ने यूपी सरकार की उदारता की सराहना की है. इसके साथ ही कहा है कि इस सहायता ने केरल वासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है. पत्र में उन्होंने लिखा कि यह मदद प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों के प्रति संपूर्ण देश की एकजुटता का प्रतीक है. आरिफ मोहम्मद खान ने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि आपने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए बहुत धन्यवाद.
श्लोक के माध्यम से कही यह बात
केरल के राज्यपाल ने पत्र में लिखा,”आपकी उदारता ने केरलवासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है और उन्हें यह बोध कराया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, लेकिन उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं.” इसी के साथ आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम योगी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए गीता के श्लोक का भी सहारा लिया
सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायनाड में आए भूस्खलन के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही से बेहद दुखी हूं. मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Singapore Visit: लॉरेंस वोंग से पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता, बोले- हम भारत में बनाएंगे कई सिंगापुर…