सीएम योगी ने मॉरिशस के पीएम का सुनाया किस्सा, कहा- महाकुंभ में गंगा को देखकर रो पड़े थे प्रधानमंत्री

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi on Mahakumbh 2025 : तीर्थराज और त्रिवेणी संगम स्थान प्रयाग में महाकुंभ की शुरुआत होने में अब मात्र गिनती के कुछ दिन शेष है. ऐसे में जोरो शोरो से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राज्‍य में पड़ रही कड़ाके की ठंड में देश और दुनिया के अलग-अलग कोने से साधु-संतों और महात्माओं का जमावड़ा प्रयागराज में लग रहा है.

इस बीच उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ की महा तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश-दुनिया से आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

महाकुंभ में दिखेगी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 सालों के इंतजार समाप्त कर श्रीरामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों के बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की कृपा है. उन्‍होंने कहा कि महाकुंभ में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी. हर जगह से साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रयागराज में होने वाली है. साथ ही उन्‍होंने मंत्रियों के माध्‍यम से निमंत्रण भेजने को लेकर कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ दक्षिण भारत के राज्यों से भी आगमन नहीं हो पाता था.

मॉरिशस के पीएम के कुंभ यात्रा को लेकर बोले सीएम

सीएम ने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी. वहीं, विपक्ष में हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि भाजपा ने कुंभ को आयोजन से जोड़ा है. आपको इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और इसमें अव्यवस्था होती थी.

मॉरिशस के लोगों ने संजोकर रखी गंगा की स्मृति

उन्होंने कहा कि साल 2013 के महाकुंभ में ऐसी स्थिति थी कि गंगा स्नान करने आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने यहां गंदगी और अव्यवस्था देखकर आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है. वहीं, भारत मॉरिशस के संबंधों को लेकर उन्‍होंने कहा कि मॉरिशस के लोगों ने गंगा तालाब के जरिए गंगा की स्मृति को संजोकर रखा है.

इसके अलावा सीएम ने मॉरिशस के पीएम से वाराणसी दौरे का जिक्र कर कहा कि हमने उनसे संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था, उस दौरान उन्‍होंने हमारा आग्रह स्वीकार किया और प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ डुबकी भी लगाई.

यह भी पढे़ं:-Canada की लिबरल पार्टी इस दिन चुनेगी देश का अगला प्रधानमंत्री, रेस में शामिल है इन नेताओं के नाम

 

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version