CM योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को किया याद, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा (Late Hemvati Nandan Bahuguna) की जयंती पर योजना भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हुए कहा, वह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका की वजह से ब्रिटिश सरकार की यातना झेलनी पड़ी थी. वर्ष 1952 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बनकर उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया था.

हेमवती नंदन बहुगुणा ने गांव से स्कूली शिक्षा की अर्जित- सीएम योगी

उन्‍होंने प्रदेश सरकार में मंत्री, मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्रीय मंत्री के रूप में अनेक मंत्रालयों को अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दे करके प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ था. सीएम योगी ने आगे कहा, हेमवती नंदन बहुगुणा ने गांव से स्कूली शिक्षा अर्जित की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज आ गए. यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ आजादी के आंदोलन से जुड़ गए थे. उन्होंने प्रदेश और देश के विकास के लिए जो योगदान दिया है, उनकी स्मृतियों को लगातार हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है.
इसके अलावा, सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बहुगुणा जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. देश और प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने जो योगदान दिया, उसे हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है। स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की पावन स्मृतियों को नमन.
Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This

Exit mobile version