CM Yogi on Bangladesh Hindu Attacked: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हे. बांग्लादेश में जारी हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हिंसा एक नए सिरे से शुरू हो गई है. जगह जगह हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश के हालत देख रहा हूं, इस पर मैं यही आप सभी से कहूंगा कि आप वर्तमान में दुनिया की तस्वीर देख रहे हैं. कुछ तो हमें देखना होगा. आज भारत से कई पड़ोसी जल रहे हैं, बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा है.
हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
अपने बयान में सीएम योगी ने कहा कि चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. तब भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने की कोशिश नहीं कर रहे हैं कि आखिर इस तरह की स्थिति क्यों पैदा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है. सनातन धर्म पर संकट से निपटने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा.
हिंदू गायक का घर फूंका
ढाका में इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक फेमस हिंदू गायक में आग लगा दी. सिंगर राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर में पहले तो दंगाईयों ने लुटपाट और तोड़फोड़ की. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल आनंद जो एक सांस्कृतिक कार्यकर्ता भी है, हमले के दौरान किसी तरह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ भाग कर अपनी जान बचाई. हमले में मुख्य रूप से जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता शामिल हैं. इन्होंने हिंदू मंदिरों पर हमले की बात भी स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर टारगेडेट हमले, ढाका से 205 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट