कांग्रेस नेता अजय माकन ने Rahul Gandhi को मिलीं धमकियों पर BJP को घेरा, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajay Makan on Rahul Gandhi Threat: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) की प्रतिक्रिया आई है. उन्‍होंने कहा, पूरा देश जानता है, इंदिरा गांधी ने अपनी छाती पर 34 गोलियां खाईं और शहीद हुईं. राजीव गांधी ने शांति वार्ता शुरू की थी, जिसके कारण उनका शरीर बम विस्फोट में चिथड़े-चिथड़े हो गया.

देश के लिए कुर्बान हुआ है राहुल गांधी का परिवार- अजय माकन

अजय माकन ने आगे कहा, “राहुल गांधी का परिवार देश के लिए कुर्बान हुआ है, लेकिन आज उन्हें धमकियां दी जा रही हैं कि वे सावधान रहें, नहीं तो उनका भी वही हश्र होगा.” कांग्रेस ने चार लोगों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की है, जिनमें एक केंद्रीय मंत्री, दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक, महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री शामिल हैं.’

राहुल गांधी की आवाज को इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि…’

गरीब और मजदूरों के हक की आवाज हैं राहुल,  अजय ‘माकन ने आगे कहा, भारतीय राजनीति इस स्तर तक गिर सकती है, यह अकल्पनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस तरह के बयानों की न तो निंदा की और न ही कोई कार्रवाई की. इसके उलट, भाजपा के सहयोगी दल के एक नेता ने कहा, राहुल गांधी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. अजय माकन ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी की आवाज को इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि वे देश हित, गरीबों और मजदूरों की बात करते हैं?

भाजपा की धमकियों से नहीं डरेंगे राहुल गांधी- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों और गरीबों के हक के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे. भारत सरकार के एक मंत्री (रवनीत सिंह बिट्टू) ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा, सिर्फ इसलिए कि उनके विचार उन्हें पसंद नहीं आए.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ताकि, इन नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके, क्योंकि यह सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This