Sonia Gandhi Letter: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल किया था. वर्तमान में वह रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. कांग्रेस ने इस बार सोनिया गांधी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. अब सोनिया गांधी लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगी. लोकसभा ना लड़ने की जानकारी खुद सोनिया गांधी ने दी है.
इसी के साथ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के नाम एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता का आभार जताया है. वहीं, उन्होंने अपने पत्र में बताया कि वह भले ही सीधे तौर पर उनका प्रतिनिधित्व न करें, लेकिन वह हमेशा जनता के साथ रहेंगी.
लोकसभा ना लड़ने की बताई वजह
जानकारी दें कि सोनिया गांधी ने अपने पत्र में बताया कि वह अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वो जनता की सेवा भले सीधे ना कर पाएं, लेकिन मन-प्राण हमेशा जनता के साथ रहेगा.
जानिए पत्र में सोनिया गांधी ने क्या लिखा?
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “नमस्कार… मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर आपलोगों में मिलकर पूरा होता है. यह नेह-नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है. रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी जी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा. उनके बाद मेरी सांसद श्रीमति इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया. तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और हमारी आस्था मजबूत होती चली गई.
इसी रौशन रास्ते पर आपने मुझे भी चलने की जगह दी. सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया. पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे. मैं यह कभी नहीं भूल सकती. यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है.
अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं.”
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी का रायबरेली की जनता के नाम संदेश- pic.twitter.com/6zlJkWjwvi
— Congress (@INCIndia) February 15, 2024
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल किया था. ये पहली बार है जब सोनिया गांधी उच्च सदन जा रही हैं. साल 1999 से वह लोकसभा की सदस्य हैं. वहीं, 2004 से ही वह रायबरेली का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन