चुनाव नियमों में बदलाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, जानें याचिका में क्या-क्या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Congress Plea in Supreme Court: कांग्रेस चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार के हालिया फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस संबंध में मंगलवार को कोर्ट में एक याचिका दायर की. जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी.

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही चुनाव से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण पर रोक लगा दी है. संशोधन के बाद अब आम जनता इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों का निरीक्षण नहीं कर पाएगी. नए नियम के अनुसार, सरकार ने CCTV कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध लगाया है. इसका उद्देश्य इन रिकॉर्ड के संभावित दुरुपयोग को रोकना है.

जयराम रमेश ने नए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

जयराम रमेश ने नए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, चुनावी प्रक्रिया की अखंडता तेजी से खत्म हो रही है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे बहाल करने में मदद करेगा. रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “चुनाव नियम- 1961 में हाल ही में किए गए संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट दायर की गई है. उन्‍होंने आगे कहा, चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है.

इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व है. मगर एकतरफा और बिना सार्वजनिक परामर्श के कानून में इस तरह बेशर्मी से संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. जयराम रमेश ने कहा, संशोधन आवश्यक जानकारी तक जनता की पहुंच को समाप्त करता है, जो चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह बनाता है.

More Articles Like This

Exit mobile version