Bharat Naya Yatra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी. अब कांग्रेस मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा के तहत कुल 85 जिलों को कवर करने की तैयारी है. राहुल के नेतृत्व में भारत न्याय यात्रा कुल 14 राज्यों से होकर गुजरेगी.
6,200 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत 14 जनवरी को होगी, जो 20 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. 14 जनवरी को मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा शुरू होनी है. यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इस बात की जानकारी एआईसीसी के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने दी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत न्याय यात्रा को 14 जनवरी को इंफाल से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे. न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी
इन मुद्दों पर भारत न्याय यात्रा
इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘भारत न्याय यात्रा’ के दौरान तीन मुद्दे उठाए जाएंगे. हमने भारत जोड़ो यात्रा में आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानशाही का मुद्दा उठाया था. भारत न्याय यात्रा में हम आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय का मुद्दा उठाएंगे.
लोकसभा चुनाव पर फोकस
आपको बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कई सर्वे में सफल दिखाया गया था. वहीं, इस यात्रा को लेकर दावा किया जा रहा है कि पिछले समय में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से राहुल की छवि बदली है. कर्नाटक में फायदा भी दिखा. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह यात्रा काफी सफल रही. अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नई यात्रा शुरू करने जा रही है. अब पार्टी को ‘भारत न्याय यात्रा’ से काफी उम्मीदें हैं, उन्हें लगता है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से उभरेगी.