Constituion Day: संविधान के 75 वर्ष पूरे, PM Modi समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Constituion Day Of India: आज 26 नवंबर का दिन भारतवासियों के लिए काफी खास है. आज ही के दिन संविधान सभा ने देश के संविधान को अपनाया था. इस साल देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

संविधान दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के दरिए बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- “सभी भारतीयों को ‘संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान ने एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी है. आज हमारा देश एक विकसित, मजबूत और स्वाभिमानी भारत के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. #75YearsOfConstitution. संविधान दिवस’ के इस पावन अवसर पर मैं बाबा साहेब अंबेडकर सहित उन सभी महानुभावों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान दिया है.”

पुष्कर सिंह धामी, पीयूष गोयल ने दी बधाई

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संविधान दिवस की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान का 75वें वर्ष में प्रवेश हमारे लोकतंत्र के लिए एक उज्ज्वल अवसर है। इसे मजबूत करने और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने में योगदान देने वाली सभी महान आत्माओं को नमन. #75YearsOfConstitution.” इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “संविधान देश की आत्मा है. यह प्रत्येक भारतीय के गौरव, अधिकार और सम्मान का रक्षक भी है.”

ये भी पढ़ें- Constituion Day: संविधान के 75 वर्ष पूरे, आज दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

More Articles Like This

Exit mobile version