Constituion Day Of India: आज 26 नवंबर का दिन भारतवासियों के लिए काफी खास है. आज ही के दिन संविधान सभा ने देश के संविधान को अपनाया था. इस साल देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
संविधान दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”
सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।#75YearsOfConstitution pic.twitter.com/pa5MVHO6Cu
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के दरिए बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- “सभी भारतीयों को ‘संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान ने एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी है. आज हमारा देश एक विकसित, मजबूत और स्वाभिमानी भारत के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. #75YearsOfConstitution. संविधान दिवस’ के इस पावन अवसर पर मैं बाबा साहेब अंबेडकर सहित उन सभी महानुभावों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान दिया है.”
सभी भारतवासियों को ‘संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संविधान ने एक नये भारत के निर्माण की आधारशिला रखी है। आज हमारा देश एक विकसित, सशक्त और स्वाभिमानी भारत के निर्माण के मज़बूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। #75YearsOfConstitution
‘संविधान दिवस’ के इस पवित्र अवसर पर…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 26, 2024
पुष्कर सिंह धामी, पीयूष गोयल ने दी बधाई
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संविधान दिवस की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान का 75वें वर्ष में प्रवेश हमारे लोकतंत्र के लिए एक उज्ज्वल अवसर है। इसे मजबूत करने और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने में योगदान देने वाली सभी महान आत्माओं को नमन. #75YearsOfConstitution.” इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए लिखा, “संविधान देश की आत्मा है. यह प्रत्येक भारतीय के गौरव, अधिकार और सम्मान का रक्षक भी है.”