निर्माणाधीन कल्कि धाम से जुड़ी अलग-अलग जानकारी और वीडियो आए दिन सामने आ रही है. खुद पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यमों से दे रहे हैं. ताजा जानकारी मकरसंक्राति के अवसर पर आए शिलाओं से संबंधित है. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कल्कि धाम के निर्माण के लिए विशाल शिलाओं को मंगवाया गया है
उन्होंने एक्स पर लिखा, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज, जब पत्थर की “विशाल” शिलाओं को श्री कल्कि धाम की धरा पर उतारा गया, तो सनातन के जय घोष से रोम-रोम रोमांचित हो गया.
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज,
जब पत्थर की “विशाल”
शिलाओं को श्री कल्कि धाम की धरा पर उतारा गया, तो सनातन के जय घोष से रोम-रोम रोमांचित हो गया. #kalkidham pic.twitter.com/1FTkJ23L9f— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 14, 2025
तैयारी को देखते हुए कल्कि धाम का निर्माण जल्द पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी नहीं जा रही है. एक अन्य पोस्ट में पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बताया कि निर्माण के लिए 5-5 टन के शिलाओं को लाया गया है. उन्होंने लिखा, श्री कल्कि “धाम” के निर्माणार्थ 5-5 टन, लगभग 55-55 क्विंटल की शिलाओं के शुभाग़मन का शुभ अवसर.
श्री कल्कि “धाम”
के निर्माणार्थ 5-5 टन,
लगभग 55-55 क्विंटल की शिलाओं के शुभाग़मन का शुभ अवसर. #kalkidham pic.twitter.com/MStYuqGyLb— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 14, 2025