New Year 2024: नए साल के जश्न को कहीं फीका ना कर दे कोरोना! पहाड़ों पर बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ ने बढ़ाई सरकार की चिंता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2024: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के दस्तक देते ही लोगों में एक बार फिर डर बढ़ने लगा है. नए साल के आगाज से पहले कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी को चौका दिया है. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में इस वैरिएंट की वजह से कोविड संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा भी हुआ है. देशभर में सोमवार को कोरोना के 628 नए मामले सामने आए. कर्नाटक में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां कोविड के नए वैरिएंट से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई. इसी बीच नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए बढ़ी तादाद में सैलानी पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं.

हिमाचल में ट्रैफिक जाम से मचा हाहाकार
पर्यटक पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में तो ट्रैफिक जाम की समस्या काफी भयावह हो चुकी है. घंटों तक गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रह रही हैं. एक ओर जहां देशभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इन राज्यों में पर्यटकों की भीड़ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

क्रिसमस के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों का लगा हुजूम
क्रिसमस के मौके पर लगभग 20 हजार पर्यटक नैनीताल शहर पहुंचे. इतनी बड़ी संख्‍या में सैलानियों के शहर पहुंचने की वजह से सड़क के साथ ही बाईपास, नौकुचियाताल रोड, तिकोनिया तिराहे, डांठ, तल्लीताल रोड पर घंटों जाम लगा रहा.

अटल टनल, रोहतांग में गाड़ियों की लगी लंबी कतारें
नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्‍या में हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि, पर्यटकों को जाम के झाम से भी जूझना पड़ रहा है. अटल टनल, रोहतांग पर लंबी-लंबी कतारों में सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे. कई-कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. वहीं, होटलों में 90 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही.

कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शिमला समेत कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बढ़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुंच सकते हैं. वहीं, कोविड के बढ़ते मामले ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है.

ये भी पढ़े: Idi Amin: एक ऐसा निर्दयी तानाशाह, जो पीता था इंसानों का खून, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह!

More Articles Like This

Exit mobile version