इस बार शांति से मनाएं दिवाली, दिल्ली में नहीं जला पाएंगे पटाखे; 1 जनवरी तक लगा बैन

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crackers Ban in Delhi: दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. इस बार राजधानी दिल्ली की हवा में जहर ना घुले इसको देखते हुए राज्य सरकार ने आज यानी सोमवार (14 अक्टूबर) से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि राजधानी दिल्ली के लोग इस बार दिवाली में पटाखे नहीं जला पाएंगे. इस प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है. वहीं, दिल्ली के नागरिकों से सहयोग का भी अनुरोध किया है.

एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही राजधानी में प्रदूषण की मार देखने को मिल रही है. प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर में स्थिति गंभीर होते जा रही है. दशहरे के बाद से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिस कारण प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार पहुंच गया है, जो एक गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

लागू होगा ग्रेप का पहला चरण

जानकारी दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की बैठक में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई. इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू करने के विकल्पों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पाया गया कि अगर प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं होता है, तो एक या दो दिन में ग्रेप के पहले चरण के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.

पर्यावरण मंत्री ने दी सख्त चेतावनी

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी दिल्ली की जनता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य या किसी माध्यम से जो लोग धूल प्रदूषण फैला रहे हैं उनके खिलाफ सोमवार से जांच अभियान तेज किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि किसी को भी ढील नहीं दी जाएगी. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Latest News

बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बवाल, हिंदू समुदाय पर पथराव

Bangladesh News: पडो़सी मुल्का बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल में भारत के...

More Articles Like This