Cyclone Remal Alert: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. कल यानी रविवार को यह तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. इस चक्रवात की वजह से 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. वहीं, इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में मॉनसून सीजन का यह पहला चक्रवाती तूफान है, जिसका नाम रेमल रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र की सतह के गर्म तापमान के कारण चक्रवाती तूफान तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहा है. 26 मई को यह तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. इस दौरान 100 किमी प्रतिघंटा से भी अधिक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस चक्रवाती तूफान के चलते रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिणी मणिपुर के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य और समीपवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र 24 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 800 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 810 किमी दक्षिण में एक तूफान में बदल चुका है. यह तूफान वर्तमान में उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है. जो 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों से टकरा सकता है. भारी बारिश के कारण जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
बचाव के लिए भारतीय तटरक्षक बल तैनात
बता दें कि यह चक्रवात बहुत खतरनाक होता है. यहां मजबूत खंभे, बिजली के बड़-बड़े खंभों और पेड़ों को भी गिराने की क्षमता रखता है. इसका असर एक सप्ताह तक देखने को मिल सकता है. चक्रवात को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है. वहीं, भारतीय तटरक्षक बल चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जान-माल के संभावित नुकसान को कम करने के लिए रणनीतिक स्थानों पर नौ आपदा राहत टीमें तैनात की गई हैं.