D Gukesh की ऐतिहासिक जीत ने देश को किया गौरवान्वित, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

D Gukesh: गुरुवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वो चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए. 18 वर्ष के गुकेश की इस जीत ने देशभर को गौरवान्वित किया है. अब गुकेश की इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक ने उन्हें बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

डी गुकेश की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश को हार्दिक बधाई. उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है. उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत की साख को दर्शाती है. गुकेश ने बहुत बढ़िया काम किया है. हर भारतीय की ओर से मैं कामना करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफल होते रहें.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुकेश की तारीफों के पुल बांधे. पीएम ने कहा- ऐतिहासिक और अनुकरणीय! डी गुकेश को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई. यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दी बधाई

इसी के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुकेश को बधाई दी है. उन्होंने कहा- गुकेश आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. मात्र 18 वर्ष की उम्र में, सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी संभव है. बधाई हो, चैंपियन.

ये भी पढ़ें- भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ आज, सीएम धामी सहित शामिल होंगी ये दिग्गज हस्तियां

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This