Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने अहमदाबाद के जाइडिस अस्पताल में रात 01:20 बजे अंतिम सांस ली. दादी रतनमोहिनी 101 वर्ष की थी. वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ थीं और अहमदाबाद के जाइडिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. उनके पार्थिक शरीर को मुख्यालय शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है, जहां सुबह से ही श्रद्धांजली देने के लिए लोगों की कतार लगी है.
10 अप्रैल की सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ब्रह्माकुमारीज के आधिकारिक फेसुबक अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की गई है. फेसबुक पर लिखा है- ‘हमारी परम आदरणीय, ममतामयी मां समान राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने अथक आध्यात्मिक सेवा के जीवन के बाद 101 वर्ष की आयु में धीरे-धीरे सूक्ष्म लोक में प्रवेश किया है. उनकी दिव्य उपस्थिति और शुद्ध कंपन आध्यात्मिक पथ को रोशन करते रहेंगे और लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. प्रेम, सादगी और उच्च दृष्टि की उनकी विरासत हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी. दादी जी 2021 से ब्रह्माकुमारीज की प्रशासनिक प्रमुख थीं.’

सन 1925 में हुआ था दादी रतन मोहिनी का जन्म

बताया जाता है कि राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी का जन्म 25 मार्च, 1925 को हैदराबाद सिंध में हुआ. वे 11 वर्ष की उम्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के सम्पर्क में आई थी. वर्ष 2021 में राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी को संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय स्प्रीचुअल आर्गेनाइजेशन की आध्यात्मिक मुखिया बनाया गया है. इसके बाद वे विश्व के 5500 से ज्यादा सेवा केंद्रों व सभी शहरों से लेकर गांवों व ढाणियों में संचालित होने वाले 30 हजार से अधिक पाठशालाओं की स्प्रीचुअल हैड बनी है.
Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This