Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दोपहर 3.30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.
महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसी के साथ झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. 13 नवंंबर को पहले चरण और 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 23 नवंबर को ही झारखंड में भी विधानसभा चुनाव की गिनती होगी.
यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
महाराष्ट्र और झारखंड में होने विधानसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान आज किया गया. उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इसी के साथ उत्तराखंड में 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. अगर वायनाड लोकसभा पर होने वाले उपचुनाव की बात करें तो यहां पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे.