Delhi New CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर आई है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक के दौरान मंत्री आतिशी को नेता चुन लिया गया है. यानी नई दिल्ली की अगली सीएम आतिशी होंगी. केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. आज शाम सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal proposes the name of Delhi Minister Atishi as the new Chief Minister. She has been elected as the leader of Delhi AAP Legislative Party: AAP Sources pic.twitter.com/65VPmPpA39
— ANI (@ANI) September 17, 2024
दो नामों की थी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक दल की बैठक से पहले ही 2 नाम सीएम पद की रेस में थे. पहला नाम आतिशी का था और दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था. बैठक से पहले ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया और साफ किया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का सीएम नहीं बनाएंगे. उन्होंने साफ कहा था कि सुनीता केजरीवाल सीएम बनने की इच्छुक नहीं हैं.
दरअसल, आम आम आदमी पार्टी किसी ऐसे नेता को सीएम बनाना चाहती थी, जो सिस्टम और काम दोनों के बारे में बारीकी से जानता हो और उसे काम करने का अनुभव प्राप्त हो. इसी वजह से दिल्ली के पूर्व डिप्टी और सीनियर आप नेता मनीष सिसोदिया ने आतिशी के नाम पर जोर दिया था.
कभी आतिशी थीं शिक्षक
आतिशी इस समय दिल्ली सरकार में कई मंत्रायलयों की जिम्मेदारी निभा रही हैं. आतिशी की गिनती आम आदमी पार्टी के सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में से होती है. वह राजनीति में आने से पहले टीचर थीं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है. सीएम केजरीवाल जब जेल में थे उस समय आतिशी काफी मुखर होकर सामने आई थीं और मीडिया के सामने भी पार्टी का स्टैंड वह बड़ी मजबूती के साथ रखती थीं.