Supreme Court on Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट में कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. इस सुनावई के दौरान कोर्ट में सीएम केजरीवाल के वकील और ईडी के बीच में तीखी बहस भी हुई. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 9 मई यानी गुरुवार को होगी. सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला आज नहीं आया है.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गुरुवार या अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। pic.twitter.com/OCPbqj9HSe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
आज की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया कि इस मामले में कई और दलीलें बाकी है. और अंतरिम जमानत पर पूरा पक्ष सुना जाना चाहिए.
वहीं, जब एसजी तुषार मेहता ने जब दोबारा दलील देना शुरू किया तो एससी के जस्टिस खन्ना ने कहा कि यह फैसला दोषसिद्धि से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने कहा कि हमारे पास बहुमत का दृष्टिकोण है. दोषसिद्धि के कुछ विशेष और आवश्यक परिणाम होते हैं. सभी अलग- अलग हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान कहा कि हर किसी का कोई मामला असाधारण परिस्थितियों से जुड़ा होता है.