Auto Desk: भारतीय बाजार में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी का मानना है कि दीपिका पादुकोण के आने से कंपनी को भी फायदा है. अभिनेत्री इस समय युवाओं में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खास पहले से ही कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं.
दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण को ऐसे समय में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जब कंपनी अपनी नई क्रेटा को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की क्रेटा मार्केट में अधिक बिकती है. ऐसे में कंपनी अपने इस सफर को आगे और तेजी के साथ बढ़ाने की योजना बना रही है. इस साल हुंडई की ओर से एक्सटर को लॉन्च किया गया था. जिसको लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया गया है. इस कार के कीमत के कारण अधिक पसंद किया गया है.
Hyundai के CEO ने क्या कहा?
नियुक्ति के बारे में बात करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ, तरुण गर्ग ने कहा, “हम अभिनेता दीपिका पादुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके खुश हैं. हमें उम्मीद है कि उनके आने से कंपनी को फायदा होगा.”
We welcome the global icon @deepikapadukone to the Hyundai family. Fasten your seatbelts for an ultimate drive!#Hyundai #HyundaiIndia #ILoveHyundai pic.twitter.com/DihCsUELq3
— Hyundai India (@HyundaiIndia) December 29, 2023
दीपिका ने भी जाहिर की खुशी
दीपिका पादुकोण ने ब्रांड़ एंबेसडर बनाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा, “मैं हुंडई के साथ जुड़कर खुश हूं. ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है, जिसके पास ऐसे वाहन तैयार करने की समृद्ध विरासत है, जो बेहतर प्रदर्शन के साथ समय की कसौटी पर भी खरे उतरे.”
ये भी पढ़े: Tech News: भारत के बाद अब इस देश में हुई Redmi 13C की एंट्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन