Defence: भारत की एक और बड़ी उपलब्धि, 2023-24 में रक्षा उत्पादन में हुई 16.8 प्रतिशत की वृद्धि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Defence: भारत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड रक्षा उत्पादन हुआ है. इस दौरान देश में कुल 1.27 लाख करोड़ रुपये की कीमत के हथियार और रक्षा उपकरण बने हैं. इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय रंक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अब तक का एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा रक्षा उत्पादन है. यह उत्‍पादन मेक इन इंडिया अभियान के तहत एक मील का पत्थर है. सरकार भारत को एक शीर्ष वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

रक्षा उत्‍पाद क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि

भारतीय रंक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक पोस्‍ट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया कार्यक्रम हर साल नए मील के पत्थर पार कर रहा है. भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि रिकॉर्ड की गई है.

रक्षा कंपनियों को दी बधाई

उन्‍होंने बताया कि वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में 1,26,887 करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा में 16.8 फीसदी ज्यादा है. रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों और रक्षा उत्पादों का निर्माण करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों को बधाई दी है.

रक्षा निर्यात में भी हुई बढ़ोतरी

राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्‍त करने की दिशा में यह अहम कदम है. उन्‍होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में देश में रक्षा उत्पादन 1,08,684 करोड़ रुपये का हुआ था. जबकि 2023-24 में कुल रक्षा उत्पादन 1,26,887 करोड़ रुपये का हुआ है, जिसमें से 79.2 प्रतिशत रक्षा उत्पादन सरकारी और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा किया गया है.

उन्‍होंने कहा कि देश में इस उत्‍पादन का 20 प्रतिशत निजी कंपनियों द्वारा किया गया है. बीते 10 वर्षों में सरकारी नीतियों और रक्षा उत्पादन क्षेत्र में लाए गए सुधारों के वजह से ही यह उपलब्धि प्राप्‍त हुई है. बता दें कि 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात भी बढ़ा है और इस वित्तीय वर्ष में ये 21,083 करोड़ रुपये रहा. जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में यह 32 प्रतिशत ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, Neeraj Chopra से मांगी ये खास चीज

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This