उमर अब्दुल्ला के बयान पर भड़के रक्षा मंत्री Rajnath Singh, बोले- ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति दिखाई है…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच, रविवार, 08 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आतंकवादियों के साथ सहानुभूति रखते हैं. जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी और संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु (Afzal Guru) पर दिए बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से सवाल पूछा.

रक्षामंत्री ने उमर अबदुल्ला से पूछा सवाल

राजनाथ सिंह ने रामबन में चुनाव प्रचार के दौरान उमर अबदुल्‍ला से पूछा कि क्या अफजल गुरु को माला पहनाई जाना चाहिए थी. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति दिखाई है. मैंने हाल ही में उमर अब्दुल्ला को यह कहते हुए सुना कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी. रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात कर रही है, लेकिन, पिछले 5 वर्षों में 40,000 नौकरियां पैदा हुई हैं. रक्षामंत्री ने आगे कहा कि जम्मू और कश्मीर में हमारी सरकार बनने के बाद हम विकास कार्य करेंगे, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे.

भारत का हिस्सा है पीओके- रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को संदेश देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान उन्हें विदेशी मानता है, जबकि, भारत उन्हें अपना मानता है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि पीओके विदेशी भूमि है. मैं पीओके के लोगों को बताना चाहता हूं कि भारत उन्हें अपना मानता है.

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This