उत्‍तराखंड के स्‍थापना दिवस पर बोले CM धामी- ‘2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर कहा कि प्रदेश में 50 से अधिक आबादी वाले गांव वर्ष 2030 तक सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य के निर्माण और फिर इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मातृशक्ति के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सशक्तीकरण के दृष्टिगत सरकार महिला नीति लाने जा रही है, जिसे शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा।

युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विशिष्ट युवा नीति बनाने की कही बात 

युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने विशिष्ट युवा नीति बनाने की बात भी कही। सीएम ने कहा, जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनको पुरस्कार के लिए नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाएगी। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहले अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

सीएम धामी ने कीं यह भी घोषणाएं

  • सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम को बनेगी समग्र नीति।
  • आपदा में मार्ग व पुल क्षतिग्रस्त होने पर स्थापित होंगे वेलीब्रिज।
  • अन्य राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर वर्ष नवंबर में राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस।
  • विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर वर्ष जनवरी में होगा अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस।
  • सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को ठेकेदार व अभियंताओं की जिम्मेदारी की जाएगी तय।
  • राज्य में मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता योजना जल्द होगी लागू।
Latest News

देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर...

More Articles Like This