Delhi Assembly Session: आज 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा सत्र (Delhi Assembly Session) का का दूसरा दिन है. विधानसभा सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. आज उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने पर आतिशी (Atishi) समेत आप (AAP) के कुल 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है.
12 AAP विधायकों को किया गया निलंबित
आज मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने वाली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) सहित 14 लंबित रिपोर्ट पेश की. इस दौरान आम जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर बवाल किया. विपक्षी विधायकों का हंगामा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान भी दारी रहा. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी समेत आप के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया.
सस्पेंड होने के बाद क्या बोलीं आतिशी
आज विधानसभा की कार्यवाही से दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी समेत आप के 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. सदन से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने आंबेडकर जी के फोटो की जगह मोदी जी की तस्वीर लगा दी है. CM कार्यालय, विधानसभा, कार्यकर्ताओं के ऑफिस में हर जगह तस्वीर बदली गई है. आपको अहंकार हो गया है. आपको क्या लगता है नरेंद्र मोदी आंबेडकर जी की जगह ले लेंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे.”
जय भीम के नारे लगा रहे AAP विधायक
सदन की कार्यवाही से निलंबित होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वो लगातार जय भीम के नारे लगाए जा रहे हैं. CM कार्यालय में बीआर आंबेडकर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने के दावे पर आप ये हंगामा कर रही है.